धनबाद, नवम्बर 28 -- झरिया, प्रतिनिधि। धनबाद मे कोल सचिव के दौरा के पूर्व बस्ताकोला इंडस्ट्री कोलियरी के ग्रामीणों ने कांग्रेस के बैनर तले गुरुवार को बस्ताकोला अंबेडकर चौक के समीप प्रदूषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जाहीर अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हाथ में तख्तियां लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समीप त्राहिमाम संदेश पढ़ा। जाहीर अंसारी ने कहा कि मंत्रालय के कोल सचिव प्रदूषण रहित वाहन का उद्घाटन धनबाद में आकर कर रहे हैं। वही दूसरी और झरिया की जनता मनमाने ढंग से हो रहे कोयला उत्खनन के प्रदूषण से त्रस्त है। खासकर दलित अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र इंडस्ट्री कोलियरी, कुकुर तोपा बस्ती, लोदना, घनुडीह, बस्ताकोला सहित अन्य कोलियरी में लोग प्रदूषण का जहर पीने को मजबूर है। बीसीसीएल प्रबंधन समस...