रिषिकेष, अक्टूबर 8 -- कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ढालवाला इंडस्ट्री एसोसिएशन के सहयोग ओर से बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें उद्यमियों को कर्मचारियों के बीमा और उनके लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रवनीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के सभी 13 जिले कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम की परिधि में आते हैं। निगम द्वारा दो ऐतिहामिक योजनाएं एसपीआरईई एवं अमनेस्टी स्कीम शुरू की गई है। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की स्त्री योजना 2025 के अंतर्गत पंजीकरण संबंधी लाभ की जानकारी दी। कहा कि ईएसआईसी ने कर्मचारियों एवं नियोजकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करने के लिए एसपीआरईई-2025 योजना का आरंभ किया है। यह योजना नियोक्ताओं और कर्मचारियों को पंजीकरण का ऐतिहासिक...