अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट में बुधवार को डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग उपलब्ध कराएं। उद्यमियों संबंधित समस्याओं का निराकरण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। छेरत में 132 केवीए का बिजलीघर स्थापित होगा। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिला उद्योग बंधु की बैठक में यूपीसीडा के अफसरों ने बताया कि छेरत औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना को भूमि चिन्हित कर ली गई है। लेकिन उद्यमियों ने कहा कि इसका निर्माण तालानगरी व उसके आसपास कराया जाए। प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया गया कि अप्रेंटिशशिप अधिनियम के तहत विगत माह 58 प्रशिक्षुओं को नियोजित कराया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया क...