अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षा को नई शिक्षा नीति के तहत जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति- 2020 शिक्षा के साथ कौशल प्रशिक्षण एवं उद्यम को एक साथ जोड़ने की जरूरत है। शिक्षा सिर्फ डिग्री प्राप्त करने के लिए ही न रह जाए, बल्कि इंडस्ट्री और शिक्षण संस्थानों को समन्वय स्थापित करना होगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण और कुशलता प्रशिक्षण संस्थानों को विशेष ध्यान देना होगा। नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत शिक्षण संस्थानों को 50 प्रतिशत प्रैक्टिकल से छात्रों को जोड़ना होगा। यह बातें यूजीसी के पूर्व चेयरमैन ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि एवं आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि की ओर से आयोजित यूजीसी विकास- 2025 के तहत अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए स्वामी विवेकानं...