मथुरा, अक्टूबर 14 -- रिफाइनरी के औद्योगिक क्षेत्र के पार्क में उद्यमियों ने 150 पेड़ काटे जाने का आरोप लगाया है। उद्यमियों का दल सोमवार को डीएम से शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचा, लेकिन डीएम के न मिलने पर शिकायत की प्रति देकर लौट गए है। अब मंगलवार को वह डीएम से शिकायत करेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित औद्योगिक साइट बी में बनाए पार्क संख्या छह में सैंकड़ों पेड़ लगाए गए थे। इसे संरक्षण संवर्धन के लिए यूपीसीडा ने बीएन ग्रुप को सौंपा था। शनिवार को यहां बड़ी संख्या में यूकेलिप्टस व बिलायती बबूल के पेड़ काट दिए गए। सूचना पर पहुंची वन्य टीम ने बीएन ग्रुप, जेसीबी मालिक व तीन अन्य के खिलाफ 82 पेड़ काटने की रिपोर्ट दर्ज कराकर एच-टू केस काटा है। पेड़ कटान की सूचना स्थानीय उद्यमियों ने दी थी। उन्होंने थाने में भी तहरीर द...