नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- - मेंटेनेंस चार्ज, स्ट्रीट लाइटिंग, सीवर, जलनिकासी समेत कई समस्याओं को रखा सामने ट्रांस हिंडन, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीसी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरन आनंद से इंडस्ट्रियल फेडरेशन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान फेडरेशन के चेयरमैन अशोक चौधरी और सचिव आरके शर्मा ने यूपीएसआईडीसी के प्रमुख से औद्योगिक क्षेत्र के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की और ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र में बढ़े हुए मेंटेनेंस चार्ज, स्ट्रीट लाइटिंग, सीवर, जलनिकासी, सड़क निर्माण और अन्य औद्योगिक समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से मेंटेनेंस शुल्क में मनमानी बढ़ोतरी की जा रही ह...