मुरादाबाद, मार्च 3 -- दिल्ली और रामपुर रोड की कई निर्यात इकाइयों में समस्या, निर्यातक परेशान मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की कई निर्यात इकाइयों में बिजली की आवाजाही के चलते काम ठप हो गया। इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़ी इकाइयों में पूर्वाह्न से दोपहर बाद तक कई बार ट्रिपिंग और आउटेज की समस्या हुई। निर्यात इकाइयों में उत्पादन और संचालन में बाधा के चलते निर्यातक बेहाल हो गए। यंग एंटरप्रिन्योर सोसाइटी के चेयरमैन जेपी सिंह ने बताया कि दिल्ली रोड पर लाकड़ी फाजलपुर स्थित मैसर्स साईं क्रिएशन, लुइस क्रिएशन समेत कई एक्सपोर्ट यूनिटों की ओर से ट्रिपिंग होने से कामकाज प्रभावित होने की जानकारी दी गई। रामपुर रोड स्थित कोठीवाल इंटरनेशनल एंड ट्रेंड्स समेत कई इकाइयों में बिजली की समस्या से कामकाज पर असर पड़ा। जेपी सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रियल फीडर से जुड़ी इ...