फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- फरीदाबाद। एचएसवीपी से एचएसआईआईडीसी को ट्रांसफर हुए इंडस्ट्रियल प्लॉट अलॉटियों की समस्याओं के समाधान के लिए 19 दिसंबर को समाधान कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कार्यालय में होगा। संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। एचएसवीपी प्रशासक अनुपमा अंजलि ने बताया कि एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके तहत सभी ज़ोनल एडमिनिस्ट्रेटर को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष समाधान कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे इंडस्ट्रियल प्लॉटों से जुड़े लंबित मामलों का त्वरित निपटारा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में यह समाधान कैंप एचएसवीपी ऑफिस कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-12 के कॉन्फ्रेंस हॉल में लगाया जाएगा। कैंप में एचएसवीपी के एस्टेट ऑ...