नोएडा, फरवरी 17 -- अगले दो वर्षों में उत्पादन चालू होने की उम्मीद, 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, अब तक चार कंपनियां स्थापित हो चुकीं ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत विकसित की गई स्मार्ट इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में नौ नई कंपनियों ने प्लांट स्थापित करने का काम शुरू कर दिया। अगले दो सालों में इनमें उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। टाउनशिप में अभी हायर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत चार कंपनियों में उत्पादन हो रहा है। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का संयुक्त उपक्रम है। लगभग 750 एकड़ में विकसित की जा रही इस टाउनशिप अब तक 18 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। आईआईटीजीएनएल के अधिकारी के ...