जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर में भी निर्वाचित निकाय की मांग को लेकर दायर मामले की सुप्रीम कोर्ट में एक बार पुन: सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी। इस केस का सीरियल नंबर 27 तथा 27.1 है। इसकी सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस बागची की अदालत करेगी। इस मामले के तीन पक्ष हैं। याचिका दायर करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा, राज्य सरकार और टाटा स्टील। इससे पूर्व हुई सुनवाई में राज्य सरकार और टाटा स्टील को अपना-अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया था। हालांकि शर्मा का दावा है कि अबतक टाटा स्टील तथा झारखंड सरकार ने कोई जवाब दाखिल नहीं किया है। सिर्फ टाटा स्टील ने कई वर्षों के दस्तावेजों का संकलन फाइल किया है, जबकि यह तारीख ढाई महीने के बाद पड़ी है। उनका आरोप है कि ऐसा कोर्ट को भ्रमित करने के लिए किया गया है। उनके अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है...