भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता श्रीश्री गोशाला का एक प्रतिनिधिमंडल गोशाला के अध्यक्ष सह अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी से मिला। इस दौरान गौराडीह स्थित श्री गोशाला की 354 एकड़ भूमि में से 118 एकड़ भूमि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए बिहार सरकार को दिये जाने की अनुशंसा की गई। प्रतिनिधिमंडल में सत्यनारायण पोद्दार, गिरधारी केजरीवाल, सुनील जैन, रोहित बाजोरिया, राम गोपाल पोद्दार समेत अन्य शामिल थे। इस मौके पर डीएम ने अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार को एक एमओयू बनाने का सुझाव दिया, ताकि 118 एकड़ जमीन लेने के बाद शेष 236 एकड़ बची जमीन जमीन से अतिक्रमण हटाकर गोशाला को सुपुर्द किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...