मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएस कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में संचालित इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री पाठ्यक्रम की उपयोगिता विषय पर सोमवार को संवाद का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री न केवल छात्रों के लिए बल्कि समाज के लिए भी उपयोगी है। नवाचार के नवीनतम शोध इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री विज्ञान पर आधारित हैं। यह कच्चे माल के उत्पाद को बदलने की दिशा में भौतिक और रासायनिक प्रक्रिया से संबंधित है। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि यह बिहार विश्वविद्यालय का एकमात्र वैज्ञानिक संस्थान है, जो आरडीएस कॉलेज में चल रहा है। इसमें करियर की असीम संभावनाएं हैं। विज्ञान के छात्रों के लिए यह कोर्स बहुत ही उपयोगी है। डॉ. अंजनी कुमार शुक्ला ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद छात्र शोधकर्ता, टेक्नीशिय...