कुशीनगर, नवम्बर 24 -- राकेश कुमार गौंड़ पडरौना। जिले में नए सिरे से सर्किल रेट लागू करने के साथ ही डीएम की तरफ से कुछ नई पहल भी की गई है। इसमें सबसे बड़ा और प्रमुख इंडस्ट्रियल एरिया एवं बड़े आवासीय भूखंडों के लिए जमीन की रजिस्ट्री कराने पर पहली बार 30 प्रतिशत तक छूट देने का निर्णय लिया गया है। इसके पीछे जिला प्रशासन का उद्देश्य अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना कराकर ज्यादातर लोगों को रोजगार से जोड़ना है। साथ ही सरकारी कोष को फायदा कराना है। मसलन, इस तरह इंडस्ट्रियल एरिया, फार्म हाउस अथवा इस तरह के अन्य आवासीय भूखंड के लिए अगर एक करोड़ रुपये की रजिस्ट्री कराई जाती है तो उसके 70 लाख ही लगेंगे। जिले में नया सर्किल रेट कई नई उम्मीदों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विभाग की तरफ से बताया गया है कि डीएम महेंद्र सिंह तंवर की तरफ से जमीन ...