नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- इंडसइंड बैंक की ओर से प्रमोटर्स (Hinduja Group) ने बोर्ड में दो अतिरिक्त नॉमिनी डायरेक्टर नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा था। यह प्रस्ताव 28 अगस्त, 2025 को हुई AGM में वोटिंग के लिए रखा गया, लेकिन 54% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया और इसे खारिज कर दिया। प्रमोटर्स को इससे पहले RBI और बैंक के बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन शेयरधारकों ने इसे स्वीकार नहीं किया।प्रमोटर की प्रतिक्रिया: "गलतफहमी हुई है" प्रमोटर संस्था इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) ने कहा कि उनका प्रस्ताव कानूनी रूप से पूरी तरह से ठीक था और उन्हें RBI की मंजूरी भी मिल गई थी। IIHL के प्रमुख मोजेज हार्डिंग ने कहा कि शेयरधारकों ने शायद प्रस्ताव को गलत समझा है, और वे इस गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी याद दिल...