नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- इंडसइंड बैंक में 10 साल से अकाउंटिंग गड़बड़ी का खेल चल रहा था। यह खुलासा बैंक के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और व्हिसलब्लोअर गोबिंद जैन ने किया है। गोबिंद जैन ने मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग (EoW) के सामने आरोप लगाया है कि बैंक की डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ी साल 2015 से चली आ रही है और इसकी जानकारी तत्कालीन बोर्ड, वरिष्ठ प्रबंधन और पूर्व वित्त प्रमुख एसवी जरेगांवकर को थी। जैन ने अपनी शिकायत में कई दस्तावेज जमा किए हैं, जिनमें चार इस्तीफे के पत्र भी शामिल हैं। इनमें उन्होंने बार-बार तत्कालीन एमडी और सीईओ सुमंत काथपालिया से आग्रह किया था कि स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त कर मामले की जांच कराई जाए। बैंक के प्रवक्ता ने कहा है कि मामले की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को दी गई है और इसे 'फ...