नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- IndusInd Bank Latest Updates: इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद बैंक के टॉप लेवल पर बड़े बदलाव हो सकते हैं। खबर है कि सीईओ सुमंत कथपलिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना समेत कम से कम तीन बड़े अधिकारी इस्तीफा दे सकते हैं। अरुण खुराना ग्लोबल मार्केट्स (जिसमें डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो भी शामिल है) की देखरेख करते हैं। बैंक के लिए दूसरा झटका यह है कि इसके शेयर होल्डिंग में प्रमोटर्स का हिस्सा घटा है और 2 म्यूचुअल फंड्स निकल गए हैं। राहत की बात ये है कि रिटेल निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। इन खबरों के बीच आज इंडसइंड बैंक सेंसेक्स टॉप गेनर है। 11 बजे के करीब इसके शेयर 4.65 पर्सेंट तक उछल चुके थे। CNBC-TV18 के मुताबिक बैंक का बोर्ड पहले ही नए CEO की तलाश में जुट गया है। दरअसल, RBI ने कथपल...