नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली। इंडसइंड बैंक ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमंत कठपालिया के इस्तीफे के बाद बैंक के परिचालन की निगरानी के लिए अधिकारियों की एक समिति गठित की है। कठपालिया ने वित्त वर्ष 2024-25 में लेखांकन चूक के कारण बैंक को 1,960 करोड़ रुपये का नुकसान होने की पृष्ठभूमि में इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 29 अप्रैल 2025 को इस्तीफा दे दिया था। निदेशक मंडल ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिलने के बाद कार्यकारी समिति का गठन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...