नई दिल्ली, जून 27 -- Indusind bank share: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव होने वाले हैं। दरअसल, बैंक के सीईओ पद के लिए उम्मीदवारों की तलाश जारी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्सिस बैंक के राजीव आनंद, इसके सीईओ पद के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक के राहुल शुक्ला और बजाज फाइनेंस के अनूप साहा भी इस पद के लिए दौड़ में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि अप्रैल के अंत में सुमंत कठपालिया ने इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में पाई गई विसंगतियों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। इसी के बाद से नए सीईओ की तलाश जारी है।क्या है मीडिया रिपोर्ट में सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार एक्सिस बैंक के डिप्टी सीईओ राजीव आनंद बैंक के सीईओ पद के लिए एक मजबूत ...