नई दिल्ली, मई 16 -- गुरुवार को एक न्यूज रिपोर्ट आई, जिसमें बैंक के हिसाब-किताब में गड़बड़ी का पर्दाफाश हुआ। इसके चलते शुक्रवार, 16 मई को इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है। इंडसइंड बैंक के शेयर आज 750 रुपये पर खुले और सुबह पौने दस बजे के करीब 2.33 पर्सेंट नीचे 762.55 पर ट्रेड कर रहे थे। संकट से जूझ रहे इस बैंक के शेयर पिछले 5 दिन में करीब 8 और इस साल 21 फीसद से अधिक लुढ़क चुके हैं। 1550 रुपये इसका 52 हफ्ते का हाई है। बैंक ने खुद बताया कि उसके इंटरनल ऑडिट विभाग (IAD) ने माइक्रोफाइनेंस के कारोबार की जांच की थी। जाँच में पता चला कि साल 2025 की तीन तिमाहियों में Rs.674 करोड़ को गलती से "ब्याज की कमाई" दिखाया गया था। हालांकि, इस गलती को 10 जनवरी 2025 को सुधार लिया गया।व्हिसलब्लोअर की शिकायत ने खोली पोल ये मामला तब सामने आया जब ए...