नई दिल्ली, मार्च 17 -- पिछला मंगलवार इंडसइंड बैंक के लिए अमंगल साबित हुआ। एक दिन में शेयर बाजार में इस बैंक के शेयरों की कीमत एक चौथाई से ज्यादा गिर गई। दूसरी, इंडसइंड बैंक के शेयर 8 अप्रैल, 2024 को Rs.1576.35 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 57% गिरकर गुरुवार को Rs.672.35 हो गए हैं। शुक्रवार को होली के मौके पर बाजार बंद थे। वजह बैंक ने खुद ही शेयर बाजार को बताई थी। अब भी इस किस्से से जुड़े बहुत से सवालों के जवाब सामने नहीं आए हैं और हर जवाब के साथ नए सवाल खड़े होते जा रहे हैं। शायद इसीलिए आज भी यह यकीनी तौर पर कहना मुश्किल है कि यहां राई का पहाड़ बन गया या फिर यह मामला जितना दिख रहा है, उससे कहीं बड़ा भी हो सकता है!क्यों टूटा शेयर मंगलवार को बैंक ने खुद ही स्टॉक एक्सचेंजों को खबर दी कि उसके विदेशी मुद्रा के वायदा, यानी डेरिवेटिव सौदों के हिस...