नई दिल्ली, मई 29 -- IndusInd Bank crisis: देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट का शीर्ष निकाय आईसीएआई फर्जीवाड़े से प्रभावित इंडसइंड बैंक के वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 के वित्तीय विवरणों की समीक्षा करेगा। भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने गुरुवार को कहा कि निकाय का वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड (एफआरआरबी) निजी क्षेत्र के बैंक के बही-खातों की समीक्षा करेगा। इसकी जानकारी आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने दी है।एफआरआरबी की भूमिका बता दें कि एफआरआरबी कंपनियों के वित्तीय विवरणों की समीक्षा करता है, ताकि लेखा मानकों, लेखा परीक्षा के मानकों, कंपनी अधिनियम, 2013 की अनुसूची दो एवं तीन के अनुपालन का आकलन किया जा सके। इसके अलावा, एफआरआरबी लेखांकन और लेखा परीक्षा पर विभिन्न मार्गदर्शन टिप्पणियों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी मास्...