नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को इंडसइंड बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया और चार अन्य अधिकारियों को बैंक के शेयरों में भेदिया कारोबार के कथित मामले में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया। इसके साथ ही सेबी ने इन पांचों लोगों से सामूहिक रूप से 19.78 करोड़ रुपये की राशि भी जब्त की है। सेबी द्वारा प्रतिबंधित व्यक्तियों में बैंक के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक एवं डिप्टी सीईओ अरुण खुराना, ट्रेजरी परिचालन प्रमुख सुशांत सौरव, जीएमजी परिचालन के प्रमुख रोहन जथन्ना और उपभोक्ता बैंकिंग संचालन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल मार्को राव भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...