नई दिल्ली, मई 16 -- Indusind Bank Latest Updates: मुंबई स्थित प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक के शेयर्स एक बार फिर चर्चा में रहेंगे। शुक्रवार, 16 मई को ट्रेडिंग सेशन में इन शेयर्स पर असर देखने को मिल सकता है। यह चर्चा एक न्यूज रिपोर्ट के बाद शुरू हुई है, जिसमें बैंक के अकाउंटिंग में नई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। बैंक ने गुरुवार शाम एक्सचेंजों को भेजे अपने बयान में कहा कि उसके आंतरिक ऑडिट विभाग (IAD) ने माइक्रोफाइनेंस (MFI) व्यापार की जांच की थी। इस जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2025 की तीन तिमाहियों में Rs.674 करोड़ रुपये को गलती से "ब्याज आय" के रूप में दर्शाया गया था। इस गलती को 10 जनवरी, 2025 को ठीक कर लिया गया।व्हिसलब्लोअर शिकायत के बाद जांच सीएनबीसी न्यूज 18 के मुताबिक एक व्हिसलब्लोअर की शिकायत के बाद बैंक के ऑडिट कमेटी ने "अन्य सं...