फरीदाबाद, जुलाई 4 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। बरसात में जलभराव से परेशान इंडरी उप तहसील क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर तीन गांवों में सात सम्पवेल बनाकर पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इससे करीब 1500 एकड़ जमीन में जलभराव नहीं होगा। इंडरी के गांव हसनपुर सोहना, किरा और मानुवास में जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए सिंचाई विभाग ने बड़ी पहल करते हुए इन गांवों में कुल सात सम्पवेल बनाए हैं। हसनपुर सोहना में तीन, मानुवास में तीन और किरा गांव में एक सम्पवेल बनाया गया है। इन सभी को पाइपलाइन के जरिए नूंह ड्रेन, दुबालू माइनर और अन्य ड्रेनों से जोड़ा गया है ताकि बारिश का पानी खेतों में जमा न हो और फसलें सुरक्षित रहें। सिंचाई विभाग के एक्सईएन मुकुल कथूरिया ने बताया कि यह कार्य म...