मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर। रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय के नव नामांकित छात्राओं के लिए गुरुवार को इंडक्शन प्रोग्राम (दीक्षारंभ) का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मधु सिंह ने छात्राओं को महाविद्यालय की कार्य संस्कृति के बारे में बताया। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिदिन क्लास करें, अनुशासन का पालन करें, कॉलेज की गतिविधियों में भाग लें और अपने सर्वांगीण विकास के लिए कक्षाओं में उपस्थित रहें। सामाजिक विज्ञान संकाय के शिक्षकों ने अपना और विषय का परिचय दिया। छात्राओं ने प्रश्न पूछे जिनका संकाय सदस्यों ने उत्तर दिया। एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद और सांस्कृतिक समिति के प्रमुखों ने भी छात्राओं को जुड़ने के लिए कहा। इस अवसर पर डॉ. नूपुर वर्मा, डॉ. अशोक निगम, डॉ. चेतना वर्मा, डॉ. अंजू सिंह, डॉ. अन्न...