मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी,निप्र। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के नए विद्यार्थियों के लिए एम एस कॉलेज, मोतिहारी में इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. ए के रंजन के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र से आए अधिकारियों का स्वागत किया। साथ ही विद्यार्थियों को इग्नू चुनने के लिए बधाई दी । उन्होंने बताया कि इग्नू एक लचीला और विद्यार्थी-केन्द्रित विश्वविद्यालय है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ आकाश अवस्थी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक (एआरडी), इग्नू दरभंगा, ने इग्नू की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार वे समय पर अपना कार्यक्रम पूरा कर सकते हैं, असाइनमेंट कैसे तैयार और कहां जमा करना है, तथा टर्म-एंड परीक्ष...