हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में स्नातक कक्षा के नवप्रवेशी छात्रों को मंगलवार को इंडक्शन प्रोग्राम में कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण, नियमों, सुविधाओं और विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। प्राचार्य संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि कॉलेज केवल पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जागरूकता का भी मंच है। उन्होंने छात्रों से समय का सदुपयोग करने, अनुशासन बनाए रखने और अपनी प्रतिभा को निखारने का आह्वान किया। प्राचार्य ने छात्रों को नई शिक्षा नीति के विषय में अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...