अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- पीजी कालेज में अधिष्ठापन कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति सहित तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। डा जीएस रावत ने नई शिक्षा नीति और उसमें हुए बदलाव को स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत किया। सेमेस्टर के अनुसार मेजर, माइनर, वोकेशनल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डा. नमिता मिश्रा ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताया। कॅरियर काउंसलिंग, एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास, रोवर रेंजर, महाविद्यालय की स्वच्छता और अनुशासन के बारे में भी अवगत कराया गया। देवभूमि उधमिता योजना के संयोजक डॉ राहुल चंद्रा ने नए विद्यार्थियों को उद्यमिता के बारे में जानकारी दी। एनसीसी प्रकोष्ठ के लेफ्टिनेंट ड...