रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। इंट्रोडक्शन टू पीएम गति शक्ति, विषय पर मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) विकसित करने के लिए देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के योग्य शिक्षकों से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), ने अभिरुचि प्रस्ताव (ईओआई) आमंत्रित किए हैं। यूजीसी का यह कोर्स स्वयं प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। यूजीसी ने पात्र शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे उच्च गुणवत्ता वाले प्रस्ताव निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करें, ताकि देश के छात्रों को पीएम गति शक्ति मिशन की व्यापक, व्यावहारिक और कौशल-आधारित समझ प्रदान की जा सके। प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। पात्रता मानदंड आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज में कार्यरत नियमित शिक्षक हों और उनके पास पीएचडी के साथ न्यूनतम 5 वर्ष का शिक्षण अनुभव हो। संब...