मिर्जापुर, अप्रैल 30 -- मिर्जापुर। पाल्क संस्था की ओर से चलाये जा रहे निःशुल्क शिक्षण संस्थान में इंट्रेक्ट क्लब विंध्याचल ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग व कंप्यूटर से सम्बंधित पुस्तक बांटी। पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि रोटरी तो समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य करती है पर उसकी शाखा इंट्रेक्ट क्लब में छोटे उम्र के समाज सेवी बच्चों की टीम मिलकर समाज के अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करने के उदेश्य से उनको पुस्तकें व शिक्षा आदि देने की मुहीम में पाल्क संस्था के बच्चों को पुस्तक एवं फ्रूट जूस बांटी। कार्यक्रम में इंटरेक्ट क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष अभिनव गुप्ता, सचिव सृष्टि जायसवाल, डॉ अमित केशरवानी, अमित सिंह, सुशील झुनझुनवाला, मयंक गुप्ता, मुकेश जायसवाल, उदय गुप्ता, अनुराग जायसवाल,...