गया, जुलाई 6 -- शहर के खेल परिसर में रविवार को इंट्रेक्ट क्लब ऑफ मगध आर्चरी फाउंडेशन के बच्चों ने अशोक के पौधे लगाकर पौधारोपण किया। कार्यक्रम में रोटरी गया सिटी के संरक्षक डॉ. रतन कुमार, सचिव राजकुमार दुबे व राजकुमार अग्रवाल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। सचिव ने बताया कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए बना यह क्लब सामाजिक सेवा और देशभक्ति की भावना विकसित करता है। डॉ. रतन ने विदेश में खेलने पर रोटरी क्लब से सहयोग मिलने की बात कही। कार्यक्रम में कोच जयप्रकाश, अंजय कुमार सिंह सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...