भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। ओवरलोड ट्रकों को पैसे लेकर पास कराने वाले इंट्री पासिंग माफिया पर नकेल कसने का कार्य शुरू हो गया है। पटना से आर्थिक अपराध इकाई की टीम भागलपुर पहुंच गई है। ईओयू के अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम भागलपुर पहुंची है। भागलपुर के साथ ही नवगछिया में भी इंट्री पासिंग माफिया के ठिकानों पर टीम पहुंची। अभी तक की जांच के बाद जिन पासिंग माफिया की तलाश की जा रही है उनमें नवगछिया का रंजीत, भागलपुर में रहने वाले सुनील, कपिल, पंकज व कई अन्य शामिल हैं। उन सभी के मोबाइल नंबर के सीडीआर को निकाला गया है। उनमें कई संदिग्ध नंबर टीम को मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर यह जांच शुरू की गई है। पुलिस मुख्यालय ने इंट्री पासिंग मामले की जांच न सिर्फ माफिया और पुलिस तक बल्कि साक्ष्य ...