अररिया, मई 30 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गुरुवार को भारत से नेपाल जाने वाले भारतीय नंबर के दोपहिया और चारपहिया वाहनों को जोगबनी सीमा से नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक लगी इस रोक से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। कई लोग पूर्णिया और कटिहार से किराए पर वाहन लेकर नेपाल जा रहे थे, जिन्हें सीमा से लौटना पड़ा। मामले की जानकारी भारत-नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने मोरंग जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव को दी। जिला अधिकारी ने बताया कि जिला सुरक्षा समिति की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बताया कि इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट सहित सभी भंसार बिंदुओं पर काम बंद रहेगा। इसी वजह से भारतीय वाहनों और भंसार पास से आने वाली सामग्री पर रोक लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...