नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Epack Prefab Technologies share: इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी- ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को डिमांड में रहे। सप्ताह के चौथे दिन यह शेयर करीब 10 पर्सेंट उछलकर 338.20 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। यह शेयर के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर Rs.344 के करीब है। बता दें कि 7 नवंबर को शेयर ने 344 रुपये के स्तर को टच किया था। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 179.40 रुपये है। यह भाव एक महीना पहले 7 अक्टूबर को था। कहने का मतलब है कि शेयर ने सिर्फ एक महीने की अवधि में लो से हाई को टच किया है। अब गुरुवार को तेजी की वजह कंपनी का एक ऐलान है।क्या हुआ है ऐलान? ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के मुताबिक उसने गुजरात में अपनी नियोजित क्षमता विस्तार के लिए मैस्कॉट साउथ एशिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी कंपनी ने स्...