नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Stocks to buy today: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने 3 शेयरों का सुझाव दिया है, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन और शेयरों के सुझाव दिए हैं। इनमें विष्णु केमिकल्स लिमिटेड, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड और आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के स्टॉक विष्णु केमिकल्स लिमिटेड: बगड़िया ने विष्णु केमिकल्स को 474.45 रुपये पर सलाह दी है और स्टॉपलॉस को 460 रुपये पर रखते हुए 510 रुपये का टार्ग...