नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लगभग 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 1,21,895 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गईं। यह अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावटों में से एक है। इसी तरह, चांदी की कीमतों में 8700 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट देखी गई और यह दिन के निचले स्तर 1,53,729 रुपये पर पहुंच गई।क्या कहते हैं एक्सपर्ट एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा क फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से सप्ताह के अंत में सोने की कीमतों में नरमी आई। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से अमेरिका में 'शटडाउन' के कारण सरकारी एजेंसियों पर असर पड़ने के कारण नए आर्थिक आंकड़ों की कमी की वजह से फेडरल रिजर्व के और अधि...