नई दिल्ली, अगस्त 18 -- आज खरीदने के लिए इंट्राडे स्टॉक के बारे में मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए 8 शेयरों की सिफारिश की है। इनमें किंगफा साइंस एंड टेक्नोलॉजी (इंडिया) लिमिटेड, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, डीएलएफ लिमिटेड, टाटा एलेक्सी लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड, वीए टेक वाबाग लिमिटेड और अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं।सुमीत बगड़िया की पसंद1. किंगफा साइंस खरीदें: Rs.3,815 के आसपास लक्ष्य: Rs.4,090 स्टॉप लॉस: Rs.3,670 क्यों खरीदें: स्टॉक ने हाल के कंसॉलिडेशन से तेजी वाला ब्रेकआउट दिखाया है। मजबूत खरीदारी के साथ इंट्राड...