प्रयागराज, सितम्बर 12 -- इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) प्रयागराज चैप्टर की ओर से शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी में वार्षिक हेरिटेज क्विज़ 2025 आयोजित की गई। इसमें सीबीएसई स्कूलों की 58 टीमों ने पंजीकरण कराया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद दस टीमें मौखिक चरण के लिए चुनी गईं। कड़े और रोमांचक अंतिम दौर के बाद पतंजलि ऋषिकुल की भव्या पांडे और अंश यादव को प्रथम पुरस्कार मिला। द्वितीय पुरस्कार महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के दिव्यांशु पांडे और आर्या मिश्रा जबकि तृतीय पुरस्कार एलडीसी पब्लिक स्कूल के अक्सा महमूद और जुनैरा फातिमा को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल पराग भार्गव ने बच्चों से कहा कि वे धरोहर और संस्कृति की रक्षा में सक्रिय रूप से योगदान दें। डॉ. ऋतु जायसवाल ने धरोहर संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी के महत्व ...