देहरादून, सितम्बर 20 -- इंटैक की इंटरस्कूल हेरिटेज क्विज में ओकग्रोव स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। इंटैक की इंटरस्कूल हेरिटेज क्विज सिटी राउंड महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के 64 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें इंटैक क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 2-2 छात्रों की 4 टीमों का चयन मौखिक क्विज के अंतिम दौर के लिए किया गया। प्रतियोगिता में ओक ग्रोव स्कूल, मसूरी ने प्रथम पुरस्कार जीता। वाइनबर्ग एलन स्कूल दूसरा व सेंट क्लेयर कॉन्वेंट स्कूल ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी अल्पना पंत शर्मा रहीं। मुख्य अतिथि ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें विरासत और संस्कृति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किय...