बरेली, अक्टूबर 14 -- बरेली। ऊर्जा क्षेत्र की डिजिटल चुनौतियों के समाधान के लिए इंटेलीस्मार्ट इंफ्रा और आईआईटी दिल्ली की एनर्जी सोसाइटी ने 'इंस्टिंक्ट 4.0 हैकथॉन की शुरुआत की है। प्रतियोगिता में विजेताओं को 16 लाख रुपये तक का इनाम, नौकरी के अवसर और ऊर्जा कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। पंजीकरण 15 अक्तूबर से 20 नवंबर तक खुले रहेंगे। इच्छुक युवा intellismartinfra.in पर आवेदन कर सकते हैं। इंटेलीस्मार्ट के सीईओ अनिल रावल और आईआईटी दिल्ली के प्रो. रमेश नारायणन ने इसे नवाचार को बढ़ावा देने वाली पहल बताया। इंस्टिंक्ट 4.0 उपभोक्ता सेवाओं, स्मार्ट मीटरिंग और ऊर्जा लॉजिस्टिक्स में एआई आधारित समाधान विकसित करने पर केंद्रित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...