बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता इंटेकवेल तक केन नदी का पानी न पहुंचने से शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित है। विभाग ने कुछ दिन में आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है। एई ने कहा कि काम शुरू है। उपभोक्ता पानी का अपव्यय न करें। केन नदी में पानी के बहाव एवं वाटर लेबिल काफी कम होने के कारण नदी में बने इंटेकवेल पर कच्चा पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है। इसके कारण मोटर पंपों का संचालन पूर्ण क्षमता से नहीं हो रहा है। पानी पहुंचने के कारण शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...