मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बोवद वाला में इंटीरियर डेकोरेटर और मकान मालिक में पैनल वापसी को लेकर मारपीट हो गई। घटना में पूर्व प्रथम बैंक प्रबंधक एवं डेकोरेशन व्यापारी का पुत्र घायल हो गया। दोनों पक्ष में समझौता होने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। नगर के एसडीएम कोर्ट रोड स्थित इंटीरियर डेकोरेशन की दुकान चलाने वाले प्रथम बैंक के पूर्व प्रबंधक के पुत्र खिजर अली खान 22 कोतवाली क्षेत्र के गांव बोवद वाला में 15500 रुपए में एक मकान में डेकोरेशन करने गये थे जहां काम पूरा होने पर खिजर अली खान के साथ गए मिस्त्री ने बचे हुए पैनल वापस ले जाने लगे तो मकान मालिक ने पैनल वापस करने से इनकार करते हुए मिस्त्री से पैनल छीन लिए, इसे लेकर खिजर अली और मकान मालिक में मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, बाद में काफी जद्दोजहद ...