रामपुर, फरवरी 13 -- रामपुर। जिला अस्पताल में आधुनिक इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब का काम तेज गति से चल रहा है। आधुनिक लैब शुरू हो जाने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए होने वाली सभी जरूरी 100 से अधिक प्रकार की जांचें यहां पर मिलने लगेंगी। इसके लिए मरीजों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रकर मिशन के तहत जिला अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का काम चल रहा है। शासन की ओर से कार्यदायी संस्था को काम कराने के लिए 40 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल में इस लैब का काम शुरू भी हो चुका है। आधुनिक लैब का निर्माण करीब 250 वर्ग भूमि में पूरा किया जाएगा। वर्तमान में चल रही लैब के लिए चार कमरों की जगह को मिलाकर आधुनिक लैब के लिए जगह चयनित की गई है। कमरों के बीच की दीवा...