हरिद्वार, सितम्बर 11 -- राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरुवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन चिकित्सालय, चंडीघाट में इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने किया। इस दौरान लोगों को एक ही जगह पर टीबी, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एक्स-रे, नेत्र जांच और गैर-संचारी रोगों की जांच और परामर्श की सुविधा दी गई। सीएमओ डॉ. सिंह ने कहा कि इस शिविर का मकसद उच्च जोखिम समूह, प्रवासी मजदूरों, ट्रक ड्राइवरों और आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें बीमारियों के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने बताया कि आगे भी दिशा क्लस्टर यूनिट हरिद्वार की ओर से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। कैंप में कुल 4...