अमरोहा, जुलाई 4 -- गंगा एक्सप्रेसवे किनारे इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर स्थापना से जिले के विकास को पंख लगेंगे। निवेश, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर से जिले की तरक्की होगी। हालांकि अफसरों के सामने अड़चन यह है कि पहले से ही प्रस्तावित औद्योगिक गलियारा के लिए पर्याप्त भूमि का बंदोबस्त भी नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह तमाम किसानों का जमीन देने के लिए राजी न होना है। अफसरों के लाख समझाने के बाद भी अमरोहा की हसनपुर तहसील क्षेत्र के तीन गांवों के तमाम किसान भूमि देने में आनाकानी कर रहे हैं। जिसके चलते अमरोहा में कुल 140.6400 के सापेक्ष 57.05 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित हुई है। अमरोहा जिले के 25 गांव से होकर गुजरने वाले निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे किनारे मंगरौला के नजदीक औद्योगिक गलियारा बनना प्रस्तावित है। गलियारे के लिए मंगरौला क...