मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की प्रवेश परीक्षा 12 को होने की उम्मीद है। इसके लिए बीआरएबीयू को दूसरी बार नोडल बनाया गया है। इंटीग्रेटेड बीएड के चारों कॉलेज बीआरएबीयू में ही हैं। चारों कॉलेज में 100-100 सीट है। हालांकि, इसकी अभी अधिकारिक अधिसूचना नहीं जारी की गई है। उधर, बीआरएबीयू में लॉ की प्रवेश परीक्षा भी 14 अक्टूबर को होगी। बीआरएबीयू में लॉ के 15 कॉलेज हैं। प्रवेश परीक्षा तीन और पांच वर्षीय कोर्स के लिए होगी। सूत्रों ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पोर्टल भी खुल गया है। लॉ में तीन वर्षीय और पांच वर्षीय कोर्स के लिए अब तक 100 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। लॉ की प्रवेश परीक्षा में आबजेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...