बगहा, मई 24 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। इंटीग्रेटेड फार्मिंग से किसानो की आय दोगुनी हो सकती है। आज किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, अंतर्वत्ति फसलों की खेती करनी चाहिए। इससे खेती में लागत कम होगी। और किसानों को बेहतर लाभ भी मिलेगा। उक्त बातें एडीएम राजीव कुमार सिंह ने कहीं। वे जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला में किसानों और कृषि अधिकारियों के बीच बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान मोटे खेती की ओर अग्रसर हो। इसके लिए विभाग को किसानों को प्रेरित करना चाहिए। जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया है। खरीफ मौसम में फसलों की ससमय बुवाई किए जाने के लिए खरीफ महा अभियान का आयोजन विभिन्न चर...