महोबा, नवम्बर 25 -- महोबा, संवाददाता। जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का लोगों को लाभ मिलेगा। सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने लैब का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है। इंटीग्रेटेड लैब से लोगों को जांच के लिए अब प्राइवेट लैब और महानगर जाने से निजात मिलेगी। मंगलवार को सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन किया। सीएमएस डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि लैब में यूरिन, थायरॉइड, माइक्रोबायोलॉजी, हर्मोनल, हार्ट, सीमन एनालिसिस , सीबीसी, डेंगू, मलेरिया और कल्चर टेस्ट सहित अन्य आधुनिक जांचे होगीं। लैब में 150 प्रकार की जांचे हो सकेगी। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से सैंपल आएंगे। एक घंटा के अंदर मरीजों के मोबाइल में...