मेरठ, जुलाई 11 -- प्रदेश के प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन पी गुरु प्रसाद ने मेरठ विकास प्राधिकरण को दिल्ली रोड पर बनाई जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। पी गुरु प्रसाद गुरुवार को लखनऊ में प्रदेश की सभी प्राधिकरणों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में शामिल हुए मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने बताया कि समीक्षा बैठक में शामिल हुए सभी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्षों को हाल ही में लागू की गई नई आवास नीति की ट्रेनिंग दी गई। संजय कुमार मीना ने बताया बैठक में दिल्ली रोड पर विकसित की जा रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप की प्रगति के बारे में पूछा गया। टाउनशिप के लिए करीब 120 हेक्टेयर जमीन की खरीद हो चुकी है। प्रथम चरण के लिए 142 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। पहले चरण के लिए अब केवल 22 हेक्टेयर जमीन और खर...