प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने प्रयागराज जंक्शन, झूंसी और रामबाग स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने पावर केबिन, यात्री मार्गदर्शन सिस्टम और इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझा। महाकुम्भ की तरह इस बार भी इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर मेला अवधि में सबसे अहम भूमिका निभाएगा। यह सेंटर संगम क्षेत्र और विभिन्न स्टेशनों से लाइव फीड लेकर बताएगा कि किस स्टेशन पर कितनी भीड़ पहुंच रही है। यात्री आश्रय, प्लेटफार्म और फुट ओवरब्रिज पर दबाव की स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए भीड़ नियंत्रण के निर्देश यहीं से जारी होंगे। मेला क्षेत्र से लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी दिशा में यात्रा करने वालों के लिए साइनेज और सूचना प्रसारण व...